डोईवाला- (जावेद हुसैन)-डोईवाला बीएसएफ कैंप में तृतीय रुस्तम जी व्हाइट वॉटर राफ्टिंग चैलेंज कप 2018 समापन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने शिरकत की। इस मौके पर मुख़ातिथि ने बीएसएफ द्वारा किये जा रहे साहसिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बीएसएफ बॉर्डर के साथ-साथ विशेष अभियान चलाती रही है, जो कि प्रशंसनीय है।
डोईवाला बीएसएफ केंप ने साहसिक खेलों के माध्यम से जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए दृढ़ संकल्प लिया, जिसके तहत तृतीय रुस्तम जी बीएसएफ व्हाइट वॉटर राफ्टिंग चैलेंज कप 2018 का आयोजन किया गया, जिसमें बीएसएफ आर्मी एवं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की रॉकिंग टीमें उत्तराखंड पुलिस आईपीआरओ जीआर यूकेआरओ की राफ्टिंग टीमें भाग लेती है।
इस प्रतियोगिता के तहत दो प्रकार की प्रतियोगिता रखी गई थी, जिसमे व्हाइट वॉटर राफ्टिंग मैराथन मरीन ड्राइव से NIM बीच ऋषिकेश तथा व्हाइट वॉटर राफ्टिंग प्रतियोगिता रखी गई थी जिसने मुख्यतः वॉटर राफ्टिंग मैराथन एलियन में आर्मी की टीम ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया व आइटीबीपी की टीम तृतीय स्थान पर रही।