पुलिसकर्मियों पर चैंपियन के साथ अभद्रता करने का आरोप
दरअसल, विधायक प्रणव सिंह चैंपियन अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मी से बात कर रहे थे। इसी दौरान दो पुलिसकर्मियों से उनका विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों ने विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के साथ अभद्रता की। जिसे लेकर चैंपियन अपना आपा खो बैठे और उन्होंने रात में ही पुलिस अधिकारियों को फोन कर शिकायत की। उन्होंने आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवार्इ की भी मांग की है।
दोनों पुलिस कर्मियों के मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि
आपको बता दें कि दोनों पुलिस कर्मियों के मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि हुई है। इस मामले में विधायक ने चौकी में तहरीर दी है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।