मुंबई- मुंबई में लगातार बारिश से सड़क और रेलवे ट्रैक तक इस कदर पानी-पानी है कि लगता है, मानों मुंबई समंदर बन गई हो। मुंबई में भारी बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर गया है, रेलवे ट्रैक डूब गए हैं और सड़कों पर भरे पानी में गाड़ियां तैरती हुई दिख रही हैं। बता दें कि शुक्रवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने पूरे महाराष्ट्र में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है। भारी बारिश के चलते कई दफ्तरों में छुट्टी भी कर दी है।
लगातार बारिश ने थामी मुंबई की रफ्तार
