अल्मोड़ा: बारिश कहर थमने का नाम नहीं ले रही है। गढ़वाल के बाद अब कुमाऊं में बारिश कहर नजर आ रहा है। धौलादेवी विकास खंड में तेज बारिश के चलते एक घर धराशायी हो गया, जिसमें एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। मलबे के नीचे दबी बच्ची का फोटा वायरल हो रहा है।
बारिश के कारण घर में मलबा घुस आया, जिससे घर पूरी तरह से गिर गया। इससे मलबे में दबने से बच्ची की मौत हो गई। मवेशी भी मलवे में दबे हैं। मामले की जानकारी पुलिस को मिली है। पुलिस प्रसाशन की टीम रेस्क्यू में जुटी।