एक बार फिर से विमान हादसा हुआ है। दो विमानों की आपस में टक्कर हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि मामला अफगानिस्तान का है, जहां अफगान वायुसेना के दो हेलीकॉप्टरों की आपस में भिड़त हो गई। घटना मंगलवार रात दक्षिणी हेलमंद के नवा जिले की है। इस हादसे में करीबन 15 लोगों की मौत की खबर है।
टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार हेलिकॉप्टरों द्वारा कमांडो को एक स्थान पर उतारा जा रहा था और वहां से घायल सुरक्षा बलों को ले जाया जा रहा था। तभी वायुसेना के दो हेलिकॉप्टरों के बीच टक्कर हो गई। बताया गया है कि इस घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं हालांकि, अभी तक अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस दुर्घटना को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है।