Highlight : ठंड से ठिठुर रहा उत्तर भारत, कोहरे का कहर, पहाड़ों में इस दिन से भारी बर्फबारी का अनुमान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ठंड से ठिठुर रहा उत्तर भारत, कोहरे का कहर, पहाड़ों में इस दिन से भारी बर्फबारी का अनुमान

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

नई दिल्ली: देशभर में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है। पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है। हालांकि उत्तराखंड में कुछ राहत मिलने के बाद आज से फिर पारा गिरने लगा है। बर्फबारी ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भयंकर सर्दी रहने की बात कही है।

उत्तर भारत के पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 22 से 25 जनवरी के बीच भारी बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ था, इससे शनिवार को मैदानी इलाकों में कम धुंध पड़ी। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि प्रदेश के सात जिलों सिरमौर, सोलन, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी व कांगड़ा में धुंध सुबह दो-तीन घंटे रहने के बाद छंट जा रही है। कुछ स्थानों पर सुबह करीब 10 बजे सूरज की किरणें धरती पर पड़ रही हैं।

राजस्थान के अनेक हिस्सों में रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है, जहां बीती शनिवार रात पिलानी 1.4 डिग्री सेल्सियस न्यनूतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। मौसम विभाग के अनुसार, इसी तरह चुरू में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं गंगानगर में यह 2.5, जैसलमेर में 6.1 , बीकानेर में 6.3 और अलवर में 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा। राज्य के अनेक हिस्सों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा।

राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। कोहरे ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। वहीं रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर 5.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, लेकिन हवा के रुख में बदलाव के कारण अगले दो दिनों में इसके बढ़ने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसकी जानकारी दी। इस हांड कंपाने वाली सर्दी के बीच प्रदूषण के चलते लोग जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर है। दिल्ली की हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 428 पर आ गया है।

Share This Article