Pauri GarhwalBig News

रामनगर में बोले सीएम धामी, आचार संहिता हटते ही दोबारा शुरू होगा लैंड जिहाद के खिलाफ अभियान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को रामनगर में जनसभा की। इस दौरान सीएम धामी ने पौड़ी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की।सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित कर कहा कि आगामी 19 अप्रैल को हमें कमल का बटन दबाना है और क्षेत्र में हो रहे विकास को आगे बढ़ाना है।

पीएम मोदी ने लिए हैं ऐतिहासिक निर्णय : CM

सीएम धामी ने कहा देश की आजादी के बाद जो निर्णय किसी प्रधानमंत्री ने नहीं लिए, ऐसे बड़े और ऐतिहासिक निर्णय पीएम मोदी ने लिए हैं। सीएम ने कहा पिछले लोकसभा चुनाव में इस लोकसभा क्षेत्र में हम तीन लाख से अधिक वोटों से जीते थे। इस बार हमने पांच लाख से अधिक वोटों से जीतने का लक्ष्य रखा है।

सीएम धामी ने साधा विपक्ष पर निशाना

सीएम ने कहा एक समय था जब हमारी सेना के जवानों को जवाबी कार्रवाई करने के लिए भी आदेश लेना पड़ता था। लेकिन पीएम के नेतृत्व में हमारी सेना दुश्मन की गोली का जवाब गोलों से देती है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम देश एवं राज्य को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।

आचार संहिता हटते ही शुरू होगा लैंड जिहाद के खिलाफ अभियान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड का मूल स्वरूप सुरक्षित रखने के लिए हमने 4000 एकड़ से भी अधिक भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई है और आचार संहिता के हटते ही लैंड जिहाद के खिलाफ हमारा यह अभियान फिर से इसी प्रकार जारी रहेगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button