देहरादून- 9 सितम्बर को हिमालय दिवस के आयोजन के चलते सीएम त्रिवेंद्र रावत ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया. जानकारी देते हुए सीएम ने बताया कि 9 सितम्बर को हर साल हिमालय दिवस मनाया जाता है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उत्तराखण्ड में व्यापक रूप से हिमालय दिवस मनाया जाएगा जो की प्रदेश में एक सप्ताह तक चलेगा.
आपको बता दें इस कार्यक्रम के दौरान हिमालय के संरक्षण को लेकर मंथन होगा. ये भी बता दें इस बार हिमालय दिवस देश भर के 300 स्थानों पर इस बार हिमालय दिवस मनाया जाएगा .
सीएम ने हिमालय दिवस को लेकर कहा कि हिमालय देश के साथ-साथ दुनिया को जीवन देता है औऱ आध्यात्मिक रूप में हिमालय का बड़ा योगदान है. साथ ही सीएम ने कहा कि हिमालय खनिज की सम्पदा है. जिसका आर्थिक,समाजिक,आध्यत्मिक,स्वस्थ्य के क्षेत्र में बड़ा योगदान है