देहरादून : देवभूमि उत्तराखंड देश ही नहीं विदेश में भी खासा प्रसिद्धि लिए है. तभी तो पूरे देशभर से लेकर विदेशों के लोग यहां की शांत वादियों, हरेभरे पहाड़ों, स्वच्छ हवा का आनंद लेने पूरे परिवार के साथ आते हैं. बात करें हरिद्वार-ऋषिकेश की तो गंगा का निर्मल पानी, शाम की ठंडी हवा औऱ गंगा किनारे आरती का आनंद ही कुछ ओर है. ऐसे में हर कोई उत्तराखंड आने के लिए आतुर है…वहीं सरकार भी प्रदेश में पर्यटन स्थलों को खासा जोर दे रही है ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिले और अधिक से अधिक लोग उत्तराखंड के वातावरण का, वादियों का आनंद ले सकें.
सीएम के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने दिया लोगों को उत्तराखंड आने का न्यौता
वहीं एक खास अंदाज में सीएम त्रिवेंद्र रावत के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट ने लोगों को उत्तराखंड आने का न्यौता दिया. इससे पता चलता है कि उन्हें कितना प्यार है अपनी देवभूमि से और उत्तराखंड का पानी, हवा, खान-पान, परंपरा उनके रग-रग में है. उन्हें उत्तराखंड से प्यार है.
शेर की दहाड़ सुननी है तो उत्तराखंड आना होगा-रमेश भट्ट
जी हां सीएम के मीडिया सलाहकार ने मंच से उत्तराखंड की प्रसिद्धि को गिनाते हुए खास अंदाज में लोगों को उत्तराखंड आने का न्यौता दिया. रमेश भट्ट ने कहा कि अगर शेर की दहाड़ सुननी है तो उत्तराखंड आना होगा साथ ही योग, एडवेंचर, कोहरे से परेशान औऱ प्रदूषण से परेशान हैं तो भी साफ-स्वच्छ वातावरण, पानी, खान-पान के लिए उत्तराखंड आना होगा क्योंकि देवभूमि ऐसी जगह है जहां ये सब लोगों को मिलेगा…सच में लोगों को उत्ततराखंड आने का न्यौता देने का रमेश भट्ट का अंदाज खास था.