उधमसिंहनगर- राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत को आगामी चुनाव के दौरान भाजपा से जान का खतरा है ये हम नहीं कह रहे बल्कि कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने इसकी आशंका जताई है। काशीपुर में मीडिया से मुखातिब उन्होंने कहा कि, प्रदेश में इस वक्त हरीश रावत की आंधी चल रही है और इस बात से भाजपा भी बखूबी परिचित है। रस्तोगी की माने तो आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ होने वाला है। ऐसे में उन्होंने आशंका जताई है कि भाजपा अपने स्वार्थ के लिए हरीश रावत को जान से मार सकती है।