देहरादून- अपराधियों के हौसलें बुलंद है। राज्य के मुख्यमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र भी अपराधियों की निगाहों से अछूता नहीं है। बीती रात हर्रावाले इलाके में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के असिसटेंट कमांडेट के घर पर लाखों की डकैती को अंजाम दिया गया।
खबर के मुताबिक आधा दर्जन नकाबपोशों ने हथियारों के साथ असिटेंट कमांडेट के घर पर धावा बोला और बेटे बेटी को बंधक बना डकैती को अंजाम दिया। खबर मिलने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूले हुए हैं। खबर लिखे जाने तक दून पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।