गाजियाबाद में अस्पताल नर्सों के साथ की गई अश्लीलता के बाद सीएम योगी ने बड़ा फैसला लिया है। जी हां सीएम योगी ने कहा कि जमातियों का इलाज सिर्फ पुरुष स्टाफ करेगा और साथ ही वहां महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती नहीं होगी।
अश्लील हरकत करने पर एनएसए के तहत मुकदमा दर्ज-सीएम
सीएम योगी ने साथ ही कहा कि अश्लील हरकत करने और पुलिस कर्मियों पर हमला करने पर एनएसए के तहत मुकदमा दर्ज होगा। सीएम योगी ने जमातियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अश्लील हरकत करने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मुकदमा दर्ज होगा।
जमाती बिना पैंट के वार्ड में घूमते हैं-आरोप
गौर हो कि बीते दिन गाजियाबाद में जमातियों को आइसोलेशन वार्ड में रखने के साथ कुछ लोगों को क्वारंटाइन में भी रखा गया है। बृहस्पतिवार को एमएमजी जिला अस्पताल में नर्सों ने इन पर आरोप लगाया है। आरोप है कि इन्होंने मेडिकल स्टाफ के साथ अश्लीलता हरकतें की है। इस बाबत जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. रविंद्र सिंह राणा ने नगर कोतवाल विष्णु कौशिक को पत्र लिखा था कि जमाती बिना पैंट के वार्ड में घूमते हैं। ऐसी स्थिति में उनका इलाज संभव नहीं हो पा रहा है। वहीं इसके बाद अश्लील हरकत करने पर 6 जमातों पर केस दर्ज किया गया था।