Dehradunhighlight

उत्तराखंड: CM युवाओं, महिलाओं और समाजिक संगठनों से करेंगे संवाद

cm pushkar singh dhami

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 22 नवम्बर को सुबह 10 ?बजे मुख्यमंत्री आवास में आयोजित बोधिसत्व कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर युवाओं, महिलाओं, और सामाजिक संगठनो के साथ ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के चंहुमुखी विकास के लिए निरंतर जन संवाद किया जा रहा है, जिससे पारिस्थिकी एवं आर्थिकी पर आधारित एक विकासी मॉडल बन सके।

नियोजन विभाग के निदेशक मनोज पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंटर फ़ॉर पब्लिक पॉलिसी एंड डेवलपमेंट द्वारा संचालित संवाद श्रृंखला को बोधिसत्व कार्यक्रम के माध्यम से संचालित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में सोमवार 22 नवम्बर को प्रातः 10 बजे नियोजन विभाग के सौजन्य से मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा युवाओं, महिलाओं, और सामाजिक संगठनो के साथ ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से संवाद किया जाएगा।

Back to top button