सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की बड़ी घोषणा
अपने संबोधन में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ी घोषणा की. सीएम ने कहा कि खाली पदों को भरने के लिए कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में मॉनीटिरिंग की जाएगी. 20 हजार महिला को स्वरोजगार की ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही बुजर्गों की शुरक्षा करने के लिए कानून लाने की तैयारी की जा रही है.
बोर्डों के टॉपरों को देश भर का भ्रमण कराया जाएगा-सीएम
सीएम ने कहा कि देश को जानो योजना की शुरुआत होगी. साथ ही कहा कि बोर्डों के टॉपरों को देश भर का भ्रमण कराया जाएगा. 2022 तक प्रदेश के सभी विद्यालयों में फनीचर शौचालय लाइब्रेरी बनाये जाने का लय्क्ष तय किया है.