चमोली-उत्तराखंड के गांव से लगातार हो रहा पलायन और ना मात्र खेती कहीं न कहीं चिंता का विषय है. राज्य की नई भाजपा सरकार इसी जद्दोजहद में है कि राज्य में खेती हो जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति के साथ-साथ राज्य की भी आर्थिक स्थिति सुधरे.
इसी के चलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को चमोली जनपद के देवाल ब्लाक के अंतिम गांव हिमनी का दौरा किया। उन्होंने गांव में काश्तकारों के साथ बेमौसमी मटर की फसल कटाई का शुभांरभ करते हुए उनका उत्साह दिया। साथ ही जड़ी-बूटी की खेती के साथ-साथ सब्जी उत्पादन के क्षेत्र को आर्थिकी का जरिया बनाने के लिए किसानों को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने खेत में मटर की फलियां भी तोड़ी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 तक प्रदेश के सभी गांव बिजली से रोशन हो जाएंगे। मुख्यमंत्री वापसी में गौचर में भी रुके।
उत्तराखंड में हो रहा पलायन और खेत की बद से बदतर हालात को देखते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत चमोली के गांव हिमानी पहुंचे और हिमनी क्षेत्र में मटर की खेती के लिए मौसम को बहुत अच्छा बताते हुए बेमौसमी मटर की खेती कर किसान बहुत अच्छी आजीविका कमा सकने की बात कही.
मुख्यमंत्री के इस प्रोत्साहन से कहीं न कही किसानों में एक उम्मीद जागी है और जिस तरह से सीएम ने गांव में जाकर किसानों को प्रोत्साहन दिया इससे जरुर खेती का पलायन कम होगा. सीएम ने कहा कि बेमौसमी मटर की खेती से काश्तकारों को अच्छे दाम तो मिलेंगे ही, साथ ही उसके छिलके दुधारु पशुओं को खिलाकर दुग्ध उत्पादकता को भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मटर की जड़ों में नाइट्रोजन ग्रन्थियां होती है, जो मिट्टी की उत्पादकता और अधिक बढ़ाने में मददगार साबित होती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में मटर की खेती को बढ़ाने के लिए काश्तकारों को अच्छे किस्म के बीज व खाद उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अखरोट, सेब व फूल उत्पादन की भी अपार संभावनाएं हैं। कहा कि सीमांत क्षेत्रों में अखरोट एवं सेब की अच्छी किस्म की पौध काश्तकारों को उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिकी को और मजबूत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शीघ्र ही सब्जी भंडारण एवं विपणन केन्द्र की व्यवस्था भी कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष मटर की फसल से एक से डेढ़ करोड़ की आय काश्तकारों को होने की सम्भावना है। वही अगले वर्ष 5 करोड़ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मगन लाल शाह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सिमनी गांव की समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मगन लाल शाह, जिला पंचायत अध्यक्षा मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, उपाध्यक्ष अरूण मैठाणी, महामंत्री पंकज डिमरी, मण्डल अध्यक्ष गिरीश चन्द्र मिश्रा, ग्राम प्रधान हिमनी हरकी देवी, सचिव डॉ. डी. सेथिल पांडियन, कमिश्नर गढ़वाल दिलीप जावलकर आदि मौजूद थे।