देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस को देशभर में सेवा सप्ताह के रूप के मना रही भाजपा ने यहां वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ इस अभियान की शुरूआत की।उत्तराखंड में भी भाजपा पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के तहत तैयारियों में जुटी है। वहीं आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने आवास में पौधारोपण किया।
उत्तराखंड पदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं सेवा सप्ताह के प्रदेश संयोजक खजान दास ने इस अवसर पर कहा कि 14 से 20 सितंबर तक चलने वाले सेवा सप्ताह के पहले दिन सोमवार को राज्यभर में बूथ स्तर पर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने देहरादून में ईसी रोड पर आंवले का पौधा एवं इन्दर रोड पर आम और लीची के पौधों का रोपण किया। दास ने बताया कि इसके अलावा, प्रदेश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण किया। उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर को प्रदेश भाजपा द्वारा कोविड-19 से प्रभावित 70 लोगों को अस्पताल के माध्यम से प्लाज्मा डोनेशन का कार्य, 16 सितम्बर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का संकल्प, 17 सितम्बर को हर मंडल में 70 गरीब बस्तियों/अस्पतालों में फल वितरण के अतिरिक्त प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों एवं व्यक्तित्व पर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदर्शनी लगाई जाएगी।