देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व सीएम हरीश रावत के उस वीडियो पर चुटकी ली है, जिसमें वो चाऊमीन ठेले पर चाऊमीन बनाते नजर आ रहे हैं। सीएम ने कहा कि हरीश रावत के हाथ की चाऊमीन खाने का उनका मन भी है। साथ ही कहा कि मुझे तो खिलाएं ही, प्रीतम को भी टेस्ट जरूर करा दें।
पूर्व सीएम हरीश रावत अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते रहते हैं। वो कभी जलेबी तलते नजर आते हैं, तो कभी कुछ खाते और बनाते दिख जाते हैं। ताजा वीडियो उनको हल्द्वानी का वायरल हो रहा है। उस वीडियो में हरदा एक चाऊमीन के ठेले पर चाऊमीन बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो के बाद उन्होंने किसानों की बदहाली को लेकर बयान भी दिया था।