चमोली : सत्र स्थगित होने के बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भराड़ीसैंण पहुंचे। बता दें कि सीएम रविवार सुबह हेलीकॉप्टर से भराड़ीसैण(गैरसैंण) पहुंचे। स्थानीय विधायकों और डीएम स्वाति भदौरिया ने सीएम का स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि सीएम गैरसैंण में भाजपा जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित करेंगे। इससे पहले सीएम रावत ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सोमवार को वह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद गैरसैंण में बनने वाले सेंटर आफ एक्सीलेंस इन एम्प्लायमेंट, इंटरप्रिन्योरशिप एंड इनोवेशन का उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि 18 मार्च को त्रिवेंद्र के चार साल पूरे होने जा रहे हैं। इस उपलक्ष्य में पर हर विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित होने का फैसला सीएम ने किया है। बीते दिन इसको लेकर बैठक भी सीएम आवास में आयोजित की गई थी।