देहरादून : कोरोना का कहर दुनिया भर में जारी है और कोरोनावायरस से लोगों में दहशत फैली हुई है। वहीं पूरे देश में लाँक डाउन कर दिया गया है जिसके बाद उत्तराखंड राज्य के कई लोग दूसरे राज्य में फंस गए हैं जिसको लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.
जी हां मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में विभिन्न राज्यों से दिल्ली में फंसे लगभग 84 उत्तराखंड के लोगों को तीन बसों द्वारा आज देहरादून, हल्द्वानी तथा टनकपुर भिजवाया गया।
जानकारी दी गई कि शासन प्रशासन द्वारा सभी लोगों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। सभी लोगों का मेडिकल चेकअप के बाद उन लोगों को उनके घर पहुंचाया जाएगा।