Highlight : सीएम त्रिवेंद्र के बदले जाने की खबरों के बीच आया बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा बयान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम त्रिवेंद्र के बदले जाने की खबरों के बीच आया बीजेपी अध्यक्ष का बड़ा बयान

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cm trivendra singh rawat
FILE
उत्तराखंड में सरकार के नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही अटकलबाजियों के बीच अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का एक बड़ा बयान सामने आया है। बंशीधर भगत ने किसी भी तरह के नेतृत्व परिवर्तन की आशंका को दरकिनार कर दिया है। यही नहीं बंशीधर भगत ने आरोप लगाया है कि इस तरह की अफवाहें विरोधियों का षडयंत्र हैं।
उत्तराखंड बीजेपी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया है। साथ ही कहा है कि त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश में अच्छा काम कर रही है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी। बंशीधर भगत ने कहा है कि नेतृत्व परिवर्तन की अफवाहें आधारहीन और उनमें बिल्कुल सत्यता नहीं है।
बंशीधर भगत ने इन अफवाहों को किसी गहरे षडयंत्र का परिणाम बताया है। प्रदेश अध्यक्ष की माने तो ऐसी अफवाहें फैलाने वाले नहीं चाहते कि राज्य में विकास और जीरो टालरेंस जारी रहे। जारी विज्ञप्ति में बंशीधर भगत ने कांग्रेस की मौजूदा हालात को बेहद दयनीय बताया है और दावा किया है कि बीजेपी अगले चुनावों में इस बार से अधिक सीटें जीत कर वापसी करेगी।
Share This Article