मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहले पर पोषण अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत कुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त करना है। सी अभियान को शुरू करते हुए सीएम ने कल एक बच्ची योगिता को गोद लिया था। आज सुबह सीएम बच्ची के घर पहुंचे और उसके खाने-पीने समेत पूरी दिनचर्या की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने योगिता के माता पिता से उसके पोषण, खानपान और दिनचर्या की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि योगिता सहित सभी कुपोषित बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा। कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान को गंभीरता से लिया जाएगा।