देहरादून। मुुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहले टिहरी की जनता को डोबरा चांठी पुल की सौगात दी जिससे कई किमी का लंबा रास्ता कम हुआ और लोगों के समय से लेकर पैसों की बचत भी हु। वहीं आज शुक्रवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश की जनता को एक और सौगात देने जा रहे हैं। जी हां सीएम त्रिवेंद्र रावत टिहरी-पौड़ी जिले को जोड़ने वाले जानकीसेतु पुल को जनता को समर्पित करेंगे। आपको बता दें कि 346 मीटर लंबे जानकीसेतु पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2014 में शुरू हुआ था। मुनिकीरेती पूर्णानंद से स्वर्गाश्रम वेद निकेतन तक गंगा के ऊपर बने इस पुल के निर्माण में करीब 49 करोड़ रुपये लागत आई।
आपको बता दें कि जानकीसेतु पुल तीन हिस्सों में बंटा हुआ है। बाएं और दाएं ओर का हिस्सा दोपहिया वाहनों के लिए तथा बीच के हिस्से में पर्यटक और स्थानीय लोग पैदल आवाजाही करेंगे।