Dehradunhighlight

CM त्रिवेंद्र रावत ने की अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की कामना

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अमिताभ बच्चन को कोरोना होने पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया है। CM त्रिवेंद्र रावत ने अपने ट्विटर पर कहा कि भगवान बद्री-केदार से आपके जल्द ही पूर्णतः स्वस्थ हो कर सकुशल घर जाने की कामना करता हूं।

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉज़िटिव हैं। दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों में ही कोरोना के माइल्ड लक्षण पाए गए हैं और दोनों की हालात  स्थिर है। चिंता की कोई बात नहीं है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भगवान बद्री-विशाल से उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की। इस बीच उनके सभी बंगलों को सैनिटाइज़ किया गया।  साथ ही उनके संपर्क में आये लोगों का पता भी लगाया जा रहा है।

Back to top button