हरिद्वार में आज पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की आज भव्य पेशवाई निकाली जा रही है। बता दें कि पेशवाई की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संतों से आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि पेशवाई के लिए एक हेलीकॉप्टर और दो ग्लाइडर से संत और महंतों पर फूलों की बारिश करेंगे। हरिद्वार रंग बिरंगा नजर आएगा। हरिद्वार फूलों की खूशबू से महकेगा। वहीं बता दें कि ऊंट, हाथी, चांदी के सिंहासन और रथ पेशवाई के मुख्य आकर्षण हैं। पेशवाई में देवभूमि की संस्कृति की झलक दिख रही है और कोविड से बचाव का संदेश भी दिया जा रहा है। बता दें कि पेशवाई के लिए चांदी के सिंहासन, रथ, सजावट की सामग्री मंगलवार को हरिद्वार पहुंच गईं थीं।