
हल्द्वानी : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विपक्षियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि राहुल गांधी सहित सी ए ए का विरोध कर रहे सभी विपक्षी दल शेर की खाल में छुपे हुए भेड़िए हैं ये सभी हर चीज का केवल विरोध ही करते है, इन्हें पहचानने की जरूरत है यह देश में माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं अब जनता इसको समझ चुकी है।
https://youtu.be/DKuWNNtTimo
हमारे उस समय के कमजोर और बुजदिल प्रधानमंत्री ने….
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीन तलाक कानून को लेकर भी जनसभा में कांग्रेस पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि शाहबानो द्वारा सुप्रीम कोर्ट से तीन तलाक केस जीतने के बावजूद भी हमारे उस समय के कमजोर और बुजदिल प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा संविधान में संशोधन कर तुष्टीकरण की राजनीति की गयी लेकिन वर्तमान में नरेंद्र मोदी सरकार ने मजबूत इरादों के साथ तीन तलाक बिल लाकर उसे कानूनन अमली जामा पहनाया है।