गैरसैंण: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण दौरे के दूसरे दिन वीर चंद्र सिंह गढ़वाली के समाधि स्थल कोदिया बगड़ पहुंच कर समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने समाधि के पास ही एक पौधा भी रापा। सीएम को पहले कर्यक्रम स्थल तक पैदल चल कर पहुंचना था, कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य कारणों से चैपर से समाधि स्थल पर पहुंचे।
दूधातोली के कोदियाबगड़ में स्वतंत्रता सेनानी वीरचंद्र सिंह गढ़वाली की समाधि है। दूधातोली के में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली ने से अपने जीते जी समाधि के लिए सरकार से जमीन मांगीं थी। सीएम को पहले यहां ट्रेकिंग करके जाने था, पूरी तैयारी भी थी। लेकिन, फिर अचानक ही कार्यक्रम को बदल दिया गया।
इस मौके पर राज्य मंत्री धन सिंह रावत, कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया, सीडीओ चमोली हंसा दत्त पांडये, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा पंवार, डॉ अवतार नेगी व एस डी आर एफ तथा वन विभाग की टीम उपस्थित रहे।