वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने पूरा भरोसा दिया है कि इस मुश्किल घड़ी में केंद्र सरकार हर समय साथ खड़ी है। आपको बता दें कि राज्य में मौसम की मार से 32 लोगों की जान गई है व करीब 175 करोड़ का नुकसान हुआ है।
बता दें कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के दुचाणू, टिकोची, माकुली और स्नेल गांव में बादल फटने से टौंस नदी उफान पर आ गई। उत्तरकाशी के मोरी ब्लाक के आराकोट क्षेत्र में शनिवार देर रात बादल फटने से कई लोगों की मौत हो गई और दर्जनों मकान बह गए। रविवार देर शाम तक आराकोट और माकुड़ी से आठ लोगों के शव बरामद हो चुके थे। सोमवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। जिला प्रशासन ने अभी तक 11 शव बरामद होने की पुष्टि की है जबकि क्षेत्र में अलग-अलग जगह 15 से 17 लोगों के बहने और मलबे में दबने की सूचना है। दर्जनों संपर्क मार्ग व पुल बह गए। पेयजल और बिजली लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं मौके पर भेजी गईं आपदा प्रबंधन टीमें संपर्क मार्ग कटे होने के कारण रविवार देर शाम मौके पर पहुंच पाईं। जिसके बाद राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था।