उत्तरकाशी के आराकोट में आपदा ने लोगों पर कहर बरपाया. कुदरत का कहर ऐसा बरपा कि गरीब लोगों का आशियाना छिन गया. अपने छिन गया…बादल फटने से आई भयंकर आपदा ने लोगों के दिलों में डर पैदा कर दिया जिससे लोग अभी भी डरे सहमने है.
रविवार सुबह बादल फटने से उत्तरकाशी की न्याय पंचायत आरोकोट के गांवों में कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया कि अपनों को अपनों से छीन लिया और घर आशिय़ाने सब पानी में बहा ले गए. आपको बता दें कि उत्तरकाशी में दर्जनों गांवों में मृतक संख्या 13 पहुंच गई, जबकि लगभग 15 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। हालांकि, जिला प्रशासन छह से सात लोगों के लापता होने की पुष्टि कर रहा है।
सीएम पहुंचे आराकोट, जाना हाल
वहीं आज सीएम त्रिवेंद्र रावत आपदा प्रभावित क्षेत्र आराकोट पहुंचे. सीएम त्रिवेंद्र रावत ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया औऱ पीड़ितों का हाल जाना. सीएम त्रिवेंद्र रावत ने आपदा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया.
आपको बता दें कि लगातार एसडीआरएफ द्वारा पीड़ितों को राहत और खाद्य सामग्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है और रेस्क्यू जारी है. कई मेडिकल टीमें आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई है. लोगों को राशन-पानी हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा रहा है.
सीएम समेत इस दौरान सांसद अजय भट्ट, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, उत्तरकाशी डीएम आशीष चौहार औऱ एसपी मौजूद रहे.