देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपये की योजनाओं की आधारशिला रखी. जी हां सीएम ने अपनी विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के हर्रावाला में 300 बेड अस्पताल के जच्चा बच्चा और कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी.
आपको बता दे इस अस्पताल के लिए पहली किश्त 164 करोड़ रुपये भी जारी कर दिए गए हैं. सीएम ने स्मार्ट सिटी के तहत 244 करोड़ लागत की विकास योजनाओं का भी शिलान्यास औऱ लोकार्पण किया.
इसी के साथ सीएम त्रिवेंद्र रावत ने सिंचाई विभाग की 26.64 करोड़ की योजनाएं की भी आधारशिला रखी. वहीं एमडीडीए की 82 करोड़ की लागत की योजनाएं का भी अधीनस्थ चयन आयोग के भवन में शिलान्यास किया. आपको बता दें अधीनस्थ चयन आयोग भवन के लिए 5 करोड़ की क़िस्त भी जारी की गयी है.