Big NewsDehradun

एक्शन में CM त्रिवेंद्र रावत, महौल बिगाड़ने वाले बच नहीं पाएंगे, कार्रवाई के निर्देश

breaking uttrakhand newsदेहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कड़ा मैसेज दिया है। उन्होंने दो-टूक कह दी है कि जो भी उत्तराखंड का माहौल खराब करने का प्रयास करेगा। वो बच नहीं पाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। केवल कहा ही नहीं, बल्कि संबंधित अधिकारियों को एक्शन लेने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

सीएम ने एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें फीडबैक मिला है कि जामिया यूनिवर्सिटी और कश्मीर से कुछ असामाजिक तत्व उत्तराखंड में घुस आए हैं। ये लोग लोगों को सीएए के खिलाफ कर योजनाबद्धा तरीके से महौल बिगाड़ने में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि उनका यहां शांतिभंग का हथकंडा चलने नहीं दिया जाएगा। अगर ये सब नहीं रुका तो सरकार सख्त एक्शन लेगी। ऐसे लोगों को चिह्नित करके उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए आदेश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश के लोग लोकतांत्रित तरीके से किसी भी विषय पर आंदोलन करें तो यह उनका अधिकार है। लेकिन, अगर बाहर के लोग यहां आकर इस तरीके से लोगों को उकसाएंगे और धरने प्रदर्शन कराएंगे तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर हल्द्वानी में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। ताज चैराहे पर मुस्लिम महिलाएं रातभर से धरने पर बैठी हैं।

https://youtu.be/kjRRZcJLug0

Back to top button