Nainital

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने दी नैनीताल की जनता को सौगात, बांटे जमीनों के पट्टे

हल्द्वानी पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिले को एक अरब 13 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। इसके अलावा 185 परिवारों को वर्ग 4 की जमीन का उनको मालिकाना हक भी दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कालाढूंगी क्षेत्र के 49 भूमिहीनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए जमीनों के पट्टे भी बांटे। इसके अलावा आयुष्मति योजना के लाभार्थियों को भी आई कार्ड दिया गया।

इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्तमान सरकार, राज्य के चहुमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सहित नैनीताल जिले के सभी भाजपा विधायक मौजूद रहे।

Back to top button