देहरादून- उधमसिंह नगर जिले के एसएसपी और एनएच-74 घोटाले की जांच कर रही एसआईटी टीम के प्रमुख डाॅ.सदानंद दाते जल्द सीबीआई ज्वाॅइन कर सकते हैं। जी हां इसकी पुष्टि खुद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने है.
सीएम ने कहा कि लम्बे समय से डाॅ. सदानंद दाते को केन्द्र सरकार रिलीव करने के आदेश दे रही थी लेकिन दाते राज्य में एनएच-74 घोटाले की अहम जांच में जुटे थे. लिहाजा राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से और समय मांगा था। लेकिन अब एनएच 74 घोटाले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है तो ऐसे में अगले दो या तीन दिन में उधमसिंह नगर सदानंद दाते को राज्य सरकार रिलीव कर देगी।
सीएम ने बताया कि सीबीआई के लिये दाते की डिमांड आ रही है। आपको बता दें कि आईपीएस डाॅ.सदानंद दाते की गिनती बेहत तेज तर्रार और ईमानदार पुलिस अधिकारियों में की जाती है। उन्हें आम और पीड़ित लोगों के प्रति मित्र पुलिस के काॅन्सेप्ट को साकार करने का श्रेय भी जाता है।
देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती के भी सीबीआई ज्वॉइन करने की थी खबर
गौर हो कि बीते महीने अखबारों में उधमसिंह नगर एसएसपी सदानंद दाते के साथ देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती की सीबीआई ज्वॉइन करने की खबर छपी थी. लेकिन फिलहाल सीएम ने सदानंद दाते के सीबीआई ज्वॉइन करने की पुष्टी की है.