Big NewsDehradun

दीक्षांत समारोह में पहुंचे CM त्रिवेंद्र रावत, 922 छात्र-छात्राओं को दी गई डिग्रियां, 4 को मानद उपाधि

cm trivendra singh rawat

देहरादून : हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की। हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा विश्वविद्यालय का ये तीसरा दीक्षांत समारोह कार्यक्रम है जिसमे सीएम त्रिेवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की। बता दें कि कोरोना काल के चलते इस बार दीक्षांत समारोह ऑनलाइन आयोजित किया गया।

इस दौरान मेडिकल, नर्सिंग और पैरामेडिकल के 922 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गई। बता दें कि कार्यक्रम में एमडी/एमएस के 82, एमबीबीएस के 176, एमएससी नर्सिंग के 63, बीएससी नर्सिंग के 319 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी गई। वहीं कार्यक्रम में पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के 97, एनपीसीसी के पांच और पैरामेडिकल के 180 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई। वहीं इस दौरान चार हस्तियों को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि प्रदान की गई।

Back to top button