देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से एक टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल में अपने गाने से और अपने हुनर से सबको लुभा रहे उत्तराखंड के पवनदीप राजन को जिताने के लिए उन्हें वोट व समर्थन देने की अपील की है। एक वीडियो संदेश जारी कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के चंपावत के पवनदीप राजन ने रियलिटी शो में अपनी गायकी से न केवल देशवासियों के दिल में जगह बनाई है, बल्कि उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने कहा कि वह भगवान बदरी विशाल व बाबा केदार से पवनदीप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
बता दें कि इंडियन आइडल में पवनदीप राजन अपनी आवाज का जलवा बिखेर चुके हैं. बप्पी दा तो इतने खुश हुए कि उन्होंने पवनदीप को सोने की चैन उपहार पर दी थी। पवनदीप के इस टैलंट को देख बप्पी दा उनके फैन हो गए और उन्हें न सिर्फ गोल्ड चेन गिफ्ट में दी बल्कि अपने साथ काम करने का ऑफर भी दिया। वहीं ऊषा उथप्पा भी उनकी फैन हो गईं थी उन्होंने पहाड़ी गाना गाने की पवनदीप से अपील की थी।