देहरादून- मेडिकल कॉलेजों में हुई फीस बढ़ोतरी के फैसले के बाद मानों तुफान सा आ गया हो. एक ओर जहां राज्य की त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ छात्र-छात्राएं धरने पर बैठे वहीं केंद्र की मोदी सरकार को भी जमकर कोसा.
चारों ओर छात्राओं ने हुंकार भरते हुए प्रदर्शन किया और केंद्र व त्रिवेंद्र सरकार को जमकर फटकार लगाई. फीस बढ़ोतरी को दो से तीन दिन भी नहीं बीते थे कि सरकार हरकत में आई. खुद सीएम त्रिवेंद्र रावत ने फीस वृद्धि मसले पर मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन से बात की औऱ इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया. और कहा कि इससे छात्रों को राहत मिलेगी.
सीएम के निर्देश के बाद तत्काल मेडिकल कॉलेजों में फीस बढ़ोतरी पर रोक लगाई. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बयान देते हुए छात्र-छात्राओं को इससे अवगत कराया.