उत्तराखंड में बड़ा सियासी भूचाल आ सकता है। खबरें हैं कि उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है। सीएम तीरथ सिंह रावत इस्तीफा दे सकते हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यपास से मुलाकात का समय मांगा है। शुक्रवार देर रात या शनिवार को राज्यपाल और सीएम की मुलाकात हो सकती है।
ABP न्यूज की एक खबर के अनुसार तीरथ सिंह रावत का जाना तय है। बीजेपी आलाकमान ने इस संबंध में तीरथ सिंह रावत को इस संबंध में जानकारी दे दी है।
हालांकि अब भी इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन बदलते हालात के बीच जो परिस्थितियां बन रहीं हैं उसमें तीरथ का कुर्सी पर बने रहना मुश्किल माना जा रहा है। बीजेपी आलाकमान ने जो प्लान तैयार किया है उसके मुताबिक संवैधानिक संकट को देखते हुए विधायकों में से किसी एक को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी जा सकती है।