सीएम ने पूर्व सीएम पर तंज कसते हु कहा कि हरीश रावत रायता फैलाने में माहिर हैं वो कब, कहां औऱ कैसे रायता फैलाएंगे वो वहीं जानें.
राज्य के कामकाज को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के टीका-टिप्पणी, विरोध और नुक्ताचीनी करने पर उन्होंने कहा कि अपने समय में तो हरीश रावत ने कुछ भी नहीं किया, यहां तक कि केंद्र की भाजपा सरकार की राज्य के विकास और आम जनता के कल्याण के लिए जारी की गई योजनाओं का अपने अपने नफे-नुकसान के हिसाब से इस्तेमाल किया। अब उन्हें उत्तराखंड की चिंता सता रही है, ऐसा कर वह क्या दिखाना और कहना चाहते हैं यह समझ से परे हैं।