देहरादून : हड़ताली ओबीसी जनरल कर्मचारियों को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है…सीएम रावत ने कड़े लहजे में कहा कि एक तरफ जहां कोरोना वायरस महामारी जैसी बिमारी की स्थिति है तो वहीं कर्मचारियों का हड़ताल पर जाना ठीक नहीं…
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार वेतन समय पर देती है लेकिन कर्मचारियों को भी प्रदेश के हित में काम करना होगा. वहीं सीएम ने हिदायात देते हुए कहा कि कर्मचारियों को राज्य के प्रति अपनी जवाबदेही समझनी होगी..
बता दें कि ओबीसी जनरल कर्मचारी पदोन्ति में आरक्षण को खत्म करने को लेकर लगातार हड़ताल पर हैं.. जबकि नो वर्क नो पे के आदेश साल पहले से ही लागू किया का चुका है पर कर्मचारियों पर कोई फर्क पड़ता दिख नहीं रहा है… और अब चरणबद्ध तरीके से कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं… साथ कल से उन्होंने आवश्यक सेवाओ को भी हड़ताल मैं शामिल करने का एलान पहले से ही कर दिया था।