Big NewsDehradun

मनमानी करने वाले अधिकारियों पर सख्त हुए सीएम, अब इस अफसर को हटाया

ट्रांसफर होने के बाद भी अपनी कुर्सी पर ही जमे रहने वाले कई अधिकारियों का नाम सामने आता रहता है। ऐसे ही एक अधिकारी पर सीएम धामी ने कड़ा एक्शन लिया है।

ट्रांसफर के बाद भी पुरानी कुर्सी पर जमे रहे अधिकारी पर एक्शन

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्रांसफर होने के बाद भी पुरानी ही कुर्सी पर जमे रहे एक अधिकारी पर कड़ा एक्शन लिया है। सीएम धामी ने उत्तराखण्ड वित्त सेवा संवर्ग के अधिकारी विवेक स्वरूप को सभी जिम्मेदारियां हटाते हुए निदेशालय कोषागार पेंशन एवं हकदारी देहरादून में अग्रिम आदेशों तक सम्बद्ध कर दिया।

आदेश हुए जारी

उत्तराखण्ड वित्त सेवा संवर्ग के अधिकारी विवेक स्वरूप का ट्रांसफर जनवरी महीने में ही हो गया था। लेकिन इसके बाद भी वो इन आदेशों को ना मानते हुए अपनी पुरानी कुर्सी पर ही जमे हुए थे। जिसके बाद सीएम ने ये बड़ा फैसला लिया है।

सीएम धामी के निर्देशों का पालन करते हुए शासन ने भी इसके आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि इस से पहले भी वित्त अधिकारी अमित जैन ने भी ट्रांसफर आदेश नहीं माने थे। ट्रांसफर आदेश ना मानने पर शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया था।

पहले भी अधिकारियों ने नहीं माने थे ट्रांसफर आदेश

प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं कि जब अधिकारी ट्रांसफर होने के बाद भी अपनी पुरानी कुर्सी पर ही जमे हुए थे। लेकिन सीएम धामी द्वारा ऐसे अफसरों पर कार्रवाई की जा रही है। इस से पहले हाल ही में आयुर्वेद विवि के वित्त नियंत्रक रहे अमित जैन को भी सीएम धामी ने निलंबित कर दिया था।

अफसरशाही के खिलाफ सीएम धामी का एक्शन

सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा अफसरशाही के खिलाफ लगातार एक्शन लिया जा रहा है। इस कड़ी में सीएम कई बड़े फैसले ले चुके हैं। पहले आईएएस रामविलास यादव को जेल भेजकर, फिर विवादों में रहे उद्यान निदेशक बावेजा पर कार्रवाई कर और आयुर्वेद विवि के वित्त नियंत्रक रहे अमित जैन को निलंबित कर उन्होंने सख्त संदेश दिया है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button