highlightUdham Singh Nagar

सीएम त्रिवेंद्र रावत ने संभाला मोर्चा, CAA के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित

हल्द्वानी। सीएए के समर्थन में भाजपा ने अब मोर्चा संभाल लिया है। भाजपा ने एक ओर जहां विपक्ष पर सीएए को लेकर दुष्प्रचार करने और भ्रम फैलाने का आरोप लगया तो दूसरी तरफ लोगों को सीएए के फायदे बताने को लेकर कई कार्यक्रम तय किए हैं. इसका मोर्चा सीएम त्रिवेंद्र रावत ने भी संभाला है। इसी के मद्देनजर सीएए को लेकर जनसभा को संबोधित मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज कालाढूंगी पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद सीएम रावत रामलीला मैदान में सीएए के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई। खुद एसएसपी सुनील कुमार मीणा सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हुए हैं.

Back to top button