देहरादून- रक्षा बंधन के पर्व पर सूबे के अधिकारियों को छुट्टियां नहीं मिल पाएंगी। इतना ही नहीं जब तक मौसम का मिजाज शांत नहीं हो जाता तब तक अधिकारियों को छु्ट्टियां मिले संभव नहीं है।
दरअसल उत्तराखंड के तकरीबन सभी जिले मौसम के मिजाज से सहमे हुए हैं। मैदान हो या पहाड़ आसमान से बरसते पानी को देखकर खौफ के साए में जी रहे हैं। बारिश से पहाड़ों में भूस्खलन हो रहा है तो मैदान में बरसाती नालों के बहावों का रूख बदला हुआ दिखाई दे रहा है। न जाने कब किस इलाके की जनता को किस अधिकारी की जरूरत पड़ जाए। मतलब साफ है कि हालात ऐसे नहीं हैं कि बेफिक्र रहा है।
लिहाजा सूबे मे सीएम त्रिवेंद्र रावत ने अफसरों की छुट्टियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। अपने आदेश मे सीएम रावत ने अधिकारियों से कहा है कि मौके की नजाकत को समझें और सिर्फ आपात स्थिति में जब कोई विकल्प न हो तब ही छुट्टी की दरख्वास्त करें। आपकी जरूरत जनता को भी है।