
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि परेड की सलामी ली। इस मौके पर उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सेमेत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत और राज्य मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे। वहीं सूबे के डीजीपी अनिल रतूड़ी समेत पुलिस के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम रावत ने शहीद स्मारिका का भी विमोचन किया।
इस मौके पर सीएम रावत ने कहा आतंकवाद और नक्सलवाद देश के लिए बड़ी समस्या है। देश की पुलिस इन तमाम समस्याओँ से निबटती है ताकि हम और आप महफूज रहें। सीएम ने कहा शहीद के परिजनों के साथ सरकार हर वक्त खड़ी है। उन्होंने कहा सरकार के पास सीमित संसाधन है बावजूद इसके उत्तराखंड सरकार पुलिस के कल्याण के लिए कई अहम काम कर रही है। इस मौके मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पुलिस कर्मियाें के लिए नए आवासीय भवनों के निर्माण का भी ऐलान किया। वहीं सीएम नें कहा हरिद्वार में गोवंश तस्करी के ज्यादा मामले देखे जाते हैं लिहाजा गोवंश तस्करी पर रोक लगाई जाएगी। इस मौके पर सीएम रावत ने सूबे के डीआईजी को गो तस्करी रोकने के लिए एक अलग से स्कॉवड बनाने के आदेश भी दिए।
गौरतलब है कि हर साल मानाए जाने वाले इस श्रद्धाजलि समारोह में देश-प्रदेश की पुलिस के वीर जवानों की कर्तव्यपरायणता को याद किया जाता है। आपको बाता दें कि पिछले एक साल में पूरे देश में 379 पुलिस के वीर जवानों ने फर्ज का निबाह करते हुए अपनी जान गंवाई जिनमें 7 वीर जवान उत्तराखंड के भी हैं।