Big NewsUdham Singh Nagar

खटीमा गोलीकांड की बरसी पर सीएम ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सात आंदोलनकारियों की प्रतिमाओं का किया अनावरण

खटीमा गोलीकांड की बरसी के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा गोलीकांड शहीद स्थल पहुंचे। यहां पहुंचकर सीएम धामी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही सीएम ने शहीदो की मूर्तियों का अनावरण किया।

खटीमा गोलीकांड की बरसी पर सीएम ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सीएम धामी ने आज खटीमा गोलीकांड शहीद स्थल पहुंचकर खटीमा गोलीकांड शहीदों को माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही सीएम ने उत्तराखंड राज्य स्थापना के आंदोलनकारी शहीदों की 29वी बरसी पर शहीदो की मूर्तियों का अनावरण किया।

सात आंदोलनकारियों की प्रतिमाओं का किया अनावरण

सीएम धामी ने खटीमा गोलीकांड की बरसी के अवसर पर नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित शहीद स्मारक में खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए सात आंदोलनकारीयो की प्रतिमाओं का अनावरण किया। इस अवसर पर क्षा राज्य मंत्री सांसद अजय भट्ट भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रहे।

Cm dhami

ये गौरव की बात है कि हम शहीदों को कर रहे सम्मानित

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि ये हमारे लिए गौरव की बात है कि हम राज्य निर्माण में अपनी आहुति देने वाले शहीदों को सम्मानित कर पा रहे हैं। हमारा लक्ष्य होगा कि प्रदेश को शहीदों के सपनों के अनुरूप विकसित कर पाए।
आपको बता दें कि एक सितंबर 1994 को उत्तराखंड राज्य के लिए आंदोलनकारिओ का एक विशाल जुलूस निकल रहा था। इसमें हजारों की भीड़ शामिल थी।

Cm dhami

खटीमा गोलीकांड के बाद हुई थी उत्तराखंड राज्य की स्थापना

एक सितंबर 1994 को इस भीड़ पर अचानक पुलिस द्वारा गोलियां चला दी गई थी। इस गोलीकांड में उत्तराखंड राज्य के लिए सात लोग शहीद हो गए थे। इन वीरों की शहादत के बाद ही उत्तराखंड राज्य की स्थापना हुई। आज भी लोगों की आंखों में इस गोलीकांड को याद कर आंसू आ जाते हैं।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button