यूपी में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले नोएडा से आए हैं। इससे नाराज होकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग में गौतमबुद्ध नगर डीएम और सीएमओ को जमकर फटकार लगाई। जिसके कुछ घंटे के बाद डीएम ने 3 महीने की छुट्टी मांगते हुए किसी दूसरे अधिकारी को गौतमबुद्ध नगर का डीएम बनाने के लिए सरकार को पत्र लिखा है।
सीएम योगी ने बैठक में डीएम और सीएमओ को जमकर फटकारा। सीएम नोएडा में कमजोर तैयारियों से नाराज दिखे, क्योंकि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना केस नोएडा से सामने आए हैं। डीएम बीएन सिंह प्रभावी नियंत्रण में फेल रहे, जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने भरी मीटिंग में उनको जमकर डांटा। डीएम ने कहा कि आप अपनी नाकामियों का आरोप एक-दूसरे पर नहीं लगा सकते, जबकि हमने 2 महीने पहले ही आपको आगाह किया था।
इसके कुछ देर के बाद डीएम ने पत्र लिखकर कहा, ‘व्यक्तिगत कारण से मैं जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर पद पर नहीं रहना चाहता हूं। अत जिलाधिकारी के पदीय दायित्व से मुक्त करते हुए 3 माह का उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने का कष्ट करें, क्योंकि वर्तमान में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की प्रशासनिक शिथिलता न हो इस हेतु आवश्यक है कि जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के पद पर किसी अन्य अधिकारी को तैनात करने का कष्ट करें।
बता दें कि नोएडा में अभी कोरोना के 4 और नए केस पोजेटिव पाए गए हैं, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। नोएडा में अबतक कुल 37 कोरोना मरीज़ हो गए है।