देहरादून:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में सोलर पैनल का शुभारंभ कर दिया है। यह सोलर पैन मुख्यमंत्री कार्यालय की छत पर लगाया गया है। इससे उत्पादित होने वाली 20 किलो वाट बिजली से पूरे सचिवालय को लाइट मिलेगी। इससे हर माह 2000 यूनिट बिजली की बचत भी होगीए।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सरकार लक्ष्य बिजली बचत का है और सौर ऊर्जा से अधिक से अधिक बिजली उत्पादन का है। हरिद्वार और देहरादून के सरकारी भवनों पर 17.9 करोड़ की है योजना से सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जाएंगे, जिनसे 2776 किलोवाट बिजली प्राप्त होगी।