highlight

CM ने किया त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम का शुभारंभ, इस लिए है बेहद खास

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान राज्य में आर्थिकी और पारिस्थितिकी में संतुलन के लिए “त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम” का शुभारंभ किया। ये कार्यक्रम राज्य के लिए बेहद ही खास है।

त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम का शुभारंभ

सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में आर्थिकी और पारिस्थितिकी में संतुलन के लिए “त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम” का शुभारंभ किया। सीएम धामी ने कहा कि ये कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विकसित भारत’ के संकल्प को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

प्रदेश के लिए बेहद खास है ये कार्यक्रम

बता दें कि त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम प्रदेश के लिए खास है क्योंकि इसके तहत प्रदेश के सभी विभाग तेजी से कार्य करेंगे। पहले स्तम्भ के अंतर्गत समुदाय सशक्तिकरण, दूसरे स्तम्भ के अंतर्गत नवाचार एवं तकनीकी और तीसरे स्तम्भ के अंतर्गत वित्तीय स्वायत्तता एवं साक्षरता अभियान के अंतर्गत प्रदेश का समग्र विकास किया जाएगा।

आर्थिकी और पारिस्थितिकी में संतुलन के लिए बनाई गई रणनीति

राज्य की आर्थिकी और पारिस्थितिकी में संतुलन के लिए प्रत्येक स्तम्भ के लिए तीन सूत्रीय रणनीति बनाई गई है। पहले स्तम्भ समुदाय सशक्तिकरण अभियान के तहत तीन सूत्र पारंपरिक प्रथाओं का पुनरावर्तन, उचित उपभोग हेतु व्यवहार परिवर्तन और युवाओं का कौशल उन्नयन है। दूसरे स्तम्भ नवाचार एवं तकनीकि अभियान के तहत तीन सूत्र ग्रीन टेक्नोलॉजी को प्रोत्साहन, तकनिकी आधारित त्वरित समाधान एवं सर्कुलर इकॉनमी का अंगीकरण है। तीसरे स्तम्भ वित्तीय स्वायत्तता एवं साक्षरता अभियान के तहत तीन सूत्र ग्रीन प्रैक्टिसेज का मानकीकरण, कार्बन क्रेडिट हेतु सहभागिता एवं सतत परियोजनाओं हेतु ब्रिज फंडिंग की रणनीति है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button