आबकारी मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को सोमवार को राउज एवेन्यु कोर्ट ने 15 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। केजरीवाल को अब तिहाड़ जेल शिफ्ट किया जा रहा है। जहां उन्हें जेल नंबर-2 में रखा जाएगा। तिहाड़ में इस तरह की कुल 16 जेल हैं। इसमें 9 जेल तो तिहाड़ में ही मौजूद हैं जबकि 1 जेल रोहिणी और 6 जेल मंडोली में हैं। रोहिणी और मंडोली की जेल भी तिहाड़ के अधीन आती हैं।
आबकारी मामले में जेल में बंद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को तिहाड़ की जेल नंबर 1 में जबकि के.कविता को महिला जेल नंबर 6 में और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जेल नंबर 5 में रखा गया है। जेल भेजे जाने से पहले सारे कैदियों का जेल में ही मेडिकल होता है। मेडिकल की यह सुविधा 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल का मेडिकल भी तिहाड़ जेल में ही होगा। यहां पर दो मुख्य अस्पताल भी मौजूद हैं।
राउज एवेन्यु कोर्ट में कई हैरान करने वाले दावे
आबकारी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने केजरीवाल को पेश करते हुए राउज एवेन्यु कोर्ट में कई हैरान करने वाले दावे भी किए। ईडी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पूछताछ के दौरान बताया कि विजय नायर मुझे रिपोर्ट नहीं करता था, बल्कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था।