National

CM केजरीवाल बोले- अगर मैंने काम किया तो मुझे वोट देना, वरना वोट मत देना

दिल्ली में विधानसभा चुनावों  की घोषणा के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से काम के आधार पर वोट मांगा है. केजरीवाल का कहना है कि अगर हमने काम किया है तो लोग वोट दें, काम नहीं किया है तो वोट नहीं दें. राजधानी में रविवार को एक प्रेस वार्ता में केजरीवाल ने यह बातें कहीं.

हम बीजेपी से भी मांगेंगे वोट

केजरीवाल ने कहा कि मैंने दिल्ली के सीएम के तौर पर काम किया है. अच्छे स्कूल में सभी के बच्चे पढ़ते हैं. हमने पानी पहुंचाया तो ये नहीं सोचा कि किसके घर पानी पहुंचाया. हम बीजेपी वालों के घर भी जाकर भी वोट मांगेंगे और कहेंगे कि 70 साल में पहली बार पानी पहुंचाया. सीएम ने कहा कि हम कहेंगे की आपने अगर सरकार बदल दी तो आपके स्कूल और अस्पताल खराब हो जाएंगे. इस बार का वोट आप काम के नाम पर देना. केजरीवाल ने दिल्ली के काम के आधार पर वोट मांगने की बात भी कही.

आम आदमी पार्टी ने सीएम की ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। जिसे खूब लाइक औऱ शेयर किया जा रहा ै।

Back to top button