वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कल आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत अराकोट जाकर क्षेत्र का जायजा लेंगे और लोगों से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लोगों तक सहायता और खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए वायुसेना की मदद ली गई। हेलीकॉप्टर की मदद से घायलों को देहरादून रेफर किया गया और साथ ही मेडिकल टीम को वहां भेजा गया। इसी के साथ कई जगह से एसडीआरएफ की टीम को भी रेस्क्यू के लिए वहां रवाना किया गया.