Big NewsPauri Garhwal

शहीद मनदीप सिंह नेगी के गांव पहुंचे सीएम, इकलौते बेटे का पार्थिव शरीर देख मां बेसुध

Big breaking pauri garhwal

देहरादून। जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में देेश की रक्षा हुए शहीद हुए गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर की 11वीं बटालियन के राइफलमैन मंदीप सिंह नेगी का पार्थिव शरीर आज रविवार को उनके पौड़ी गढ़वाल के पोखड़ा ब्लाँक स्थित ग्राम सकनोली लाया गया। इस दौरान गांव में कोहराम मच गया और सब की आंखें नम हो गई. इस दौरान मनदीप नेगी अमर रहेेे के नारे लगे। नम आंखों से गांव वालोंं ने मनदीप को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम भी मंदिर के गांव पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी।

 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शहीद मनदीप सिंह नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाया। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हेलीकॉप्टर द्वारा हेलीपैड पोखड़ा पहुंचकर कार द्वारा 9:30 बजे शहीद जवान मनदीप के गांव सकनोली पहुंचे जहां वे शहीद के शोकाकुल परिजनों एवं ग्राम वासियों के साथ शोक में शामिल होकर मंदीप के देश के लिए सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ शहीद मंदीप के गांव सकनोली पहुंचने वालों में सैनिक एवं पुर्नवास कल्याण मंत्री गणेश जोशी, सरकारी प्रवक्ता काबीना मंत्री सुबोध उनियाल सहित जिले के आला अधिकारियों में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, एसएसपी पी. रेणुका देवी, उपजिलाधिकारी संदीप कुमार सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे।

Back to top button